Himachal: शिक्षण संस्थानों में अब शिक्षक नहीं बना पाएंगे वीडियो-रील, सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग पर लगा प्रतिबंध
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 11:13 AM (IST)
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों के परिसर में वीडियो, रील बनाने और सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। मामले पर शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से शनिवार को सभी जिला उपनिदेशकों, स्कूल और कॉलेजों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग को मिली शिकायतों के अनुसार स्कूल के समय में कुछ शिक्षक और कर्मचारी वीडियो या रील बनाने में लगे रहते हैं और छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान, खेल व शैक्षणिक गतिविधियों या समग्र विकास में योगदान नहीं दे रहे हैं। ऐसी गतिविधियों से छात्रों का ध्यान आवश्यक शैक्षिक लक्ष्यों से भटक रहा है, साथ ही उनकी प्रारंभिक उम्र के दौरान सोशल मीडिया के अनावश्यक और संभावित रूप से हानिकारक उपयोग की ओर भी प्रभावित कर रही हैं।
निदेशक की ओर से जारी निर्देशों में स्कूल-कॉलेजों के प्रमुखों को स्पष्ट कहा गया कि विद्यालय परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा वीडियो/रील बनाने और सोशल मीडिया के अवांछित उपयोग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। संस्थानों के प्रमुखों को परिसर में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान छात्रों और शिक्षक दोनों को सार्थक शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यक्तित्व निर्माण, संस्था निर्माण और सबसे बढ़कर राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में प्रेरित करने को कहा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here