हिमाचल में 5 दिन खराब रहेगा मौसम

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:04 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हुई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा 17 सितम्बर तक मौसम के खराब रहने व एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की बात कही गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि इन दिनों में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। सोमवार को राजधानी शिमला में 0.4, केलांग में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में ओङ्क्षलडा में 62, नैनादेवी में 60, बिजाही में 22, गग्गल में 20, ऊना में 15, बिलासपुर व काहू में 13, रोहड़ू में 12, शिमला में 6, पंडोह व बरठीं में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 12 से 17 सितम्बर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। विभाग के अनुसार बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

एक हाईवे और 128 सड़कें हैं बंद
राज्य में पटरी पर लौटने लगे जनजीवन के तहत अब एकमात्र नैशनल हाईवे 305 बंद चला हुआ है, जबकि 128 सड़कें अवरुद्ध हैं। विभाग द्वारा सोमवार देर रात 24, मंगलवार को 10 और शेष 94 सड़कों को उसके बाद खोलने का लक्ष्य रखा है।

नुक्सान का बढ़ा आंकड़ा
प्रदेश को 86.78 अरब से अधिक की संपत्ति की चपत लग चुकी है। प्रदेश में 165 भूस्खलन और बाढ़ आने की 72 घटनाएं घटित हुई हैैं, जिसमें भूस्खलन, बाढ़ आने और बादल फटने की घटनाओं में 144 लोगों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News