शिमला में ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, सेब की फसलें तबाह

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 05:39 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला के जुब्बल के मंढोल पंचायत में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बता दें कि ओलावृष्टि से सेब के साथ-साथ अन्य नकदी फसलों को भी नुकसान हुआ है। यहां लगातार 20 से 25 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। इससे सेब के फूल और पत्ते पूरी तरह झड़ गए। मटर की फसल भी पूरी तरह से तबाह हो गई। बागवानों को आर्थिकी की समस्या सताने लगी है। क्षेत्र से हर साल एक लाख से अधिक सेब की पेटियों का निर्यात किया जाता है।
PunjabKesari
 

इससे बागवानों की रोजी-रोटी चलती है। किसानों ने कृषि विभाग से ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग की है जिससे बागवानों को कुछ हद तक राहत मिल सके। हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान होने की खबर है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News