Shimla: फ्लाइट में शिमला से गग्गल पहुंचना हुआ और सस्ता, 1714 रुपए हुई टिकट
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_50_319492377flight.jpg)
शिमला (अभिषेक): फ्लाइट में शिमला से गग्गल (कांगड़ा) पहुंचना और सस्ता हो गया है। इस हवाई रूट पर एलायंस एयर की सस्ती टिकट 1714 रुपए में उपलब्ध हैं। हालांकि यह सस्ती टिकट सीमित संख्या में उपलब्ध है, ऐसे में इस टिकट को बुक करवाने के लिए यात्रियों को यात्रा से कुछ दिन पहले ही बुक करवानी होगी। यह सस्ती टिकट बिकने के बाद यात्रियों को 2029 रुपए और 6229 रुपए की टिकटें मिल रही हैं।
सस्ती टिकटें लेकर शिमला से गग्गल पहुंचना यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है और यात्री इसका लाभ भी उठा रहे हैं। सस्ती टिकटों का रेट कम होने से शिमला व धर्मशाला के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अब एलायंस एयर की फ्लाइट के रूप में बेहतर विकल्प मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लाइट में यात्री मात्र 55 मिनट में शिमला से गग्गल पहुंच रहे हैं, जबकि बस में शिमला से धर्मशाला तक पहुंचने में लगभग 8 से 9 घंटे का समय लग जाता है। इसके अलावा एचआरटीसी की वोल्वो बस में शिमला से धर्मशाला तक का किराया 932 रुपए है।
इसके अलावा सामान्य बस का किराया रूट के अनुसार 528 रुपए या 605 रुपए है। ऐसे में अगर सस्ती टिकट पर हवाई मार्ग से सफर किया जाए तो यह बेहतर विकल्प माना जा रहा है। ऐसे में यात्री अब मांग कर रहे हैं कि सस्ती टिकटों की संख्या को बढ़ाया जाए और इस फ्लाइट को सप्ताह भर चलाया जाए। यह फ्लाइट वर्तमान में शिमला से धर्मशाला रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही उड़ान भरती है। हालांकि गग्गल से शिमला तक की फ्लाइट की टिकटें 2234 रुपए व 6749 रुपए की उपलब्ध हैं।
विंटर सीजन के दृष्टिगत यह है शिमला व धर्मशाला के बीच फ्लाइट की समयसारिणी
शिमला व धर्मशाला के बीच फ्लाइट की समयसारिणी वर्तमान में विंटर सीजन के अनुसार चल रही है। एलायंस एयर की फ्लाइट शिमला से सुबह 8.45 बजे उड़ान भरती है और 9.40 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचती है। इसके पश्चात गग्गल से यह फ्लाइट सुबह 10.05 बजे रवाना होती है और सुबह 10.50 बजे शिमला पहुंचती है।