Shimla: जनता को ठग रहे HPTDC अध्यक्ष आरएस बाली : भाजपा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी एवं भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज, अजय राणा एवं राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि एचपीटीडीसी अध्यक्ष आरएस बाली जनता को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सरकार में बैठे कैबिनेट रैंक वाले नेता को 2 सप्ताह पहले मंत्रिमंडल की तरफ से लिए गए निर्णय की जानकारी न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एचपीटीडीसी के होटल प्राइवेट पार्टी को सौंपकर पैसा कमाने एवं पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम कर रही है। भाजपा नेताओं ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि इसकी पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी कि 14 सरकारी होटल को निजी हाथों में सौंपा जाएगा।
इस काम को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने एचपीटीडीसी के एमडी को 3 महीने की डैडलाइन थमा दी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उस समय लिया गया है जब पर्यटन निगम के राजस्व में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2024 को यह खबर आ चुकी थी कि जब एचपीटीडीसी के घाटे वाले 18 होटल को बंद करने का आदेश सामने आए थे। भाजपा ने उस समय भी कहा था कि होटल घाटे में नहीं है, बल्कि जानबूझकर गलत आंकड़े अदालत में पेश किए गए हैं। एचपीटीडीसी कर्मचारियों ने साफ कहा था कि सरकार इन होटल को घाटे में दिखाकर प्राइवेट हाथों में देना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने अपनी ही विधानसभा के 70 से ज्यादा लोगों को इन होटलों में बिना किसी योग्यता और अनुभव के तैनात किया था। उन्होंने कहा कि इसमें होटल हिलटॉप स्वारघाट, होटल लेक व्यू बिलासपुर, होटल बाघल, एप्पल ब्लॉसम फागू, शिवालिक परवाणू, गिरीगंगा खड़ा पत्थर, ममलेश्वर चंडी, चांशल रोहड़ू, ओल्ड रॉस कॉमन कसौली, सरवरी कुल्लू, ऊहल जोगिंद्रनगर, टूरिस्ट इन राजगढ़ वे साइड अमेनिटी भराड़ीघाट और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर हाऊस धर्मशाला शामिल है। उन्होंने कहा कि क्या धर्मशाला की कश्मीर हाऊस जैसी प्रॉपर्टी घाटे में हो सकती है?