शिमला वालों के लिए जरूरी सूचना: इन क्षेत्रों में दो दिन बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:57 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। 11 केवी जोघो फीडर कोटी और जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण 29 और 30 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह मरम्मत कार्य विद्युत उपमंडल जुन्गा के सहायक अभियंता यशवंत सिंह की देखरेख में किया जाएगा, ताकि भविष्य में इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे।

तारीखवार (Date-wise) बिजली कटौती का विवरण

विद्युत उपमंडल जुन्गा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न गांवों में बिजली कटौती का शेड्यूल इस प्रकार है:

29 अक्तूबर (बुधवार) को प्रभावित होने वाले क्षेत्र:

मुख्य क्षेत्र: भड़ेच से संगम नाला, पैंदली, गडोन, कून, भराड़िया, और खील भाईला, दरभोग, फनेवट, तुंगला और जंगल जटोल।

30 अक्तूबर (गुरुवार) को प्रभावित होने वाले क्षेत्र:

पंप स्टेशन: कोट पंप, डवारू भड़ेच पंप, और भलावग पंप, लोहा, चेवड़ा, भड़ेच पंचायत, डुमेहर, करयाल घाटी, बीचड़, कछाट और इनके आसपास के क्षेत्र।

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

सहायक अभियंता यशवंत सिंह ने बताया कि विद्युत लाइनों की मरम्मत का यह महत्वपूर्ण कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम साथ नहीं देता है, तो कार्य की तिथियों में बदलाव संभव है।

उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे इन दिनों आवश्यक प्रबंध कर लें और बोर्ड के कर्मचारियों को उनका कार्य सुचारू रूप से करने में सहयोग करें। यह मरम्मत कार्य लंबी अवधि में सामान्य और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। बिजली बोर्ड ने इस आवश्यक व्यवधान के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News