Shimla: जेईई मेन-2025 में धैर्य शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): ज्वाइंट एन्ट्रैंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन-2025 में धैर्य शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 99.9918249 स्कोर प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। नैशनल टैंस्टिंग एजैंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणाम में हिमाचल प्रदेश से दर्जनों उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जेईई मेन प्रवेश परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई।

पहला सत्र बीते जनवरी माह में आयोजित हुआ था, जबकि दूसरा सत्र 2 से 8 अप्रैल तक के बीच आयोजित हुआ। एनटीए ने विभिन्न राज्यों के टॉपरों की सूची भी जारी की है और इसमें हिमाचल प्रदेश राज्य से धैर्य शर्मा ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस पेपर के पहले सत्र में भी धैर्य ही हिमाचल से स्टेट टॉपर रहे थे। इसी बीच इस परीक्षा में बैठे लाखों उम्मीदवारों में से देश भर में 24 उम्मीदवारों ने ही 100 अंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News