Shimla: हिमाचल में स्थापित उद्योगों को सशक्त बनाएगी सरकार, शीघ्र लाई जाएगी नई उद्योग नीति : सुक्खू
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 08:05 PM (IST)
शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नई उद्योग नीति लाई जाएगी। प्रदेश सरकार निवेश-अनुकूल परितंत्र विकसित करने के लिए निरंतर नवीन पहलें कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक इन्वैस्ट डैस्टीनेशन बन सके। राज्य सरकार की परिकल्पना इसे हरित औद्योगिकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल एवं आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस के क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिकीकरण का एक सशक्त आर्थिक केंद्र बनाने की है। यह बात उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय हिम एमएसएमई फैस्ट के तहत दूसरे दिन रविवार को पीटरहॉफ शिमला में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्यमियों से संवाद करने के बाद अपने संबोधन में कही। सम्मेलन के दौरान प्रदेश में उद्योगों के विस्तार और प्रोत्साहन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पैट्रो फ्यूल ईंधन से चलित सभी 22 हजार टैक्सी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से ई.वी. वाहनों से बदला जाएगा। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार नई योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत 40 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाएगी। प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन से बसों के परिचालन के लिए टैंडर शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उद्यमियों की धारा 118 से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदेश सरकार राज्य में टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्थापित उद्योगों को सशक्त बनाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में लॉजेस्टिक कॉस्ट को कम किया जाएगा और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बद्दी से चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार को अपने सारे शेयर का अग्रिम भुगतान कर दिया है। हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाएंगे। पर्यटन उद्योग हमारी विशेष प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत सम्पर्क सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। 31 मार्च तक कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए जमीन का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रदेश में हॉस्पिटैलिटी सैक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए 200 पांच सितारा होटल खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
हिमाचल में चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विकसित होगा विश्व स्तरीय शहर
हिमाचल में चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर का विकास किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि प्रदेश में उद्योगों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा सबसे कम दरों पर विद्युत उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से शीघ्र इम्पलीमैंट एग्रीमैंट हस्ताक्षरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक अवसंरचना को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एमएसई फार्मा लैब, एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में गैस कनैक्टिविटी, बद्दी एवं ऊना में कौशल विकास केंद्र तथा सीआईपीईटी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। भविष्य की ओर देखते हुए हमारी परिकल्पना एक सशक्त और प्रतिस्पर्धी राज्य के निर्माण की है, जिसकी नींव मजबूत एमएसएमई आधार, सतत औद्योगिक पार्क, जीवंत स्टार्ट-अप संस्कृति तथा हमारे युवाओं के लिए भविष्य-उन्मुख कौशल विकास पर आधारित हो।
राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है ऊना बल्क ड्रग पार्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि ऊना में बल्क ड्रग पार्क है, जिसे 568.75 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए अंतिम पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2071 करोड़ रुपए की पूंजीगत लागत वाला यह पार्क 8000 रुपए से 10,000 करोड़ रुपए तक के निवेश को आकर्षित करने तथा लगभग 15,000 से 20,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के विचारों को सुनना तथा अनुभवों से सीखना हमारे लिए एक अत्यंत समृद्ध और प्रेरक अनुभव रहा है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने ऐसे उद्योग जगत के अग्रणी हितधारकों के साथ संवाद की शुरूआत की है, जो हमारे दृष्टिकोण को सांझा करते हैं और इसे साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार राज्य की प्रगति के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है और उनकेे औद्योगिक उपक्रमों की स्थापना एवं विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
राज्य में उद्योगों के विकास के लिए तैयार की जा रहीं उदार नीतियां : हर्षवर्धन
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए उदार नीतियां तैयार की जा रही हैं, ताकि राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित हो और आर्थिकी को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है। विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। उन्होंने उद्योगों को दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहन की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. नजीम ने प्रदेश में उद्योगों के विकास, संवर्धन और प्रदेश सरकार की विभिन्न नवाचार पहलों की विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त उद्योग डा. यूनुस ने मुख्यमंत्री और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर महापौर सुरेन्द्र चौहान, नीति आयोग के उप सचिव अरविंद कुमार, वरिष्ठ अधिकारी व गण्यमान्य उपस्थित रहे।

