5.54 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 04:46 PM (IST)

शिमला (जस्टा): पुलिस ने संकटमोचन के पास एक युवक को 5.54 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम जब संकटमोचन के पास ट्रैफिक चैकिंग पर थी तो उसी समय एक युवक घूम रहा था तभी पुलिस ने शक के आधार पर उसकी चैकिंग की तो उससे उक्त चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक शर्मा पुत्र मनमोहन गांव धर्मपुर तहसील ठियोग के तौर पर हुई है। शीघ्र ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। डी.एस.पी. हैडक्र्वाटर शिमला कमल वर्मा ने बताया कि एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है।