बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स की 4 परीक्षाएं स्थगित

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:22 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स की सोमवार व मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। प्रदेश में लगातार बारिश व रास्ते बंद होने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स द्वितीय सैमेस्टर कोर्स नंबर बी.ए.एलएल.बी.203 की परीक्षा सोमवार को दोपहर के सत्र में होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर अब 31 जुलाई को दोपहर के सत्र में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। द्वितीय सैमेस्टर कोर्स नंबर बी.ए.एलएल.बी.(एच)203 की परीक्षा भी सोमवार को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा भी 31 जुलाई को दोपहर के सत्र में ही आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा बी.ए.एलएल.बी. ऑनर्स चतुर्थ सैमेस्टर कोर्स नंबर बी.ए.एलएल.बी.403 की परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 1 अगस्त को दोपहर के सत्र में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। चतुर्थ सैमेस्टर कोर्स नंबर बी.ए.एलएल.बी.(एच)403 की परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते अब यह परीक्षा 1 अगस्त को दोपहर के सत्र में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

एम.एड. प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एम.एड. की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा बीते माह आयोजित हुई थी। परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News