Shimla: बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए अब होगी ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 06:00 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित बीएड कालेजों में शेष खाली पड़ी सीटों को भरनेे के लिए ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग होगी। यह काऊंसलिंग 8 व 9 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय में शुरू होगी। ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग को लेकर एच.पी.यू. के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है।
सूचना के अनुसार अभी भी एचपीयू सहित बीएड कालेजों में करीब 3000 सीटें खाली हैं। एचपीयू के शिक्षा विभाग में अभी भी 1 सीट खाली है। इसके अलावा राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में 7 सीटें अभी खाली हैं, जिसमें मैडीकल संकाय की 3, नॉन मैडीकल संकाय की 3, आर्ट्स व कॉमर्स संकाय की 1 सीट शामिल हैं। इसके अलावा शेष सीटें 54 निजी बीएड कालेजों में खाली हैं। शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कालेज वार खाली सीटों का ब्यौरा जारी किया। इसके साथ ही बीएड एडमिशन की काऊंसलिंग कमेटी ने काऊंसलिंग शैड्यूल तैयार कर इसे जारी किया।
जारी शैड्यूल के अनुसार सभी पात्र उम्मीदवार जिसमें गैर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार जिनके प्रवेश परीक्षा में 53 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार जिनके प्रवेश परीक्षा में 45 अंक हैं वे ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर 4 से 7 अक्तूबर मध्यरात्रि तक किया जा सकता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आने पर 8 व 9 अक्तूबर को भी स्वीकार करेगा। अब उम्मीदवारों को तय शैड्यूल के अनुसार व्यक्तिगत रूप से सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उक्त काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए आना होगा।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीएड एडमिशन कमेटी ने अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार इस राऊंड में कालेजों में शिफ्टिंग की अनुमति नहीं होगी। 8 अक्तूबर को सभी संकाय के इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के सीडीओई में काऊंसलिंग में शामिल होना होगा और उम्मीदवारों को प्रवेश संकाय व वर्ग वार मैरिट के आधार पर मिलेगा। इसके बाद 9 अक्तूबर को शेष खाली सीटों को संकाय व वर्ग वार मर्ज कर दी जाएंगी, ताकि मैरिट के आधार पर सीटों को भरा जा सके।
पिछली ऑनलाइन काऊंसलिंग में हिस्सा न लेने वाले उम्मीदवारों को देनी होंगी 500 रुपए फीस
बीएड में प्रवेश के लिए हुए ऑनलाइन काऊंसलिंग के पिछले राऊंड में हिस्सा न लेने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी। यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी। इसके साथ ही उक्त उम्मीदवार को ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के राऊंड में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।
एडमिशन का ऑफर मिलने पर ऑन-स्पॉट एडमिशन फीस/लेवी चार्जिस करवाने होंगे जमा
बीएड में एडमिशन का ऑफर मिलने पर संबंधित उम्मीदवार को ऑन-स्पॉट एडमिशन फीस/लेवी चार्जिस जमा करने होंगे। सरकारी संस्थान में प्रवेश मिलने पर 5 हजार रुपए एडमिशन फीस/लेवी चार्जिस और 7056 रुपए एडमिशन फीस/लेवी चार्जिस निजी/सैल्फ फाइनांस्ड बीएड कालेज में प्रवेश मिलने पर देने होंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए ऑन-स्पॉर्ट जमा करवाने होंगे ताकि आबंटित कालेज में प्रवेश कन्फर्म हो सके।
इसके बाद कालेजों को वैरीफाइड आबंटित/एडमिट उम्मीदवारों की सूची 16 अक्तूबर तक भेजनी होगी। जिन उम्मीदवारों को पूर्व में हुई काऊंसलिंग के बाद कालेज आबंटित हुए थे और उन्होंने तय फीस जमा करवाई थी या नहीं करवाई थी उन्हें 1500 रुपए अतिरिक्त देने होंगेे ताकि वे ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग में भाग ले सकें और सभी चार राऊंड (मॉपअप सहित) के दौरान कॉलेज आबंटन के विरुद्ध किसी भी उम्मीदवार द्वारा भुगतान किया गया लेवी शुल्क जब्त माना जाएगा।