HPU ने जारी की डेटशीट, जानिए कब शुरू होंगी B.Ed की परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 07:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की डेटशीट जारी कर दी है। बीएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर (रैगुलर काॅलेज) और प्रथम व द्वितीय वर्ष (इक्डोल) की परीक्षाओं के लिए यह डेटशीट जारी की गई है। ये परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी और 8 अगस्त तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने बीएचएमएस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रोफैशनल न्यू सिलेबस वार्षिक व अनुपूरक थ्योरी परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 4 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। बीएचएमएस की परीक्षाएं जुलाई माह में शुरू होंगी। इसको लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News