Shimla: इस पंचायत में आग की भेंट चढ़ी कार, फिर घासनी में भी फैली
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:14 PM (IST)

शिमला (संतोष): देहा उपतहसील के तहत धार तरपुनू पंचायत में एक मारूति कार आग की भेंट चढ़ गई। आग यहां से आगे फैलती हुई घासनी में जा पहुंची। आग व धुंआ देखते हुए स्थानीय लोग यहां एकत्रित हुए और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग सहित पुलिस व प्रशासन को दी। जानकारी के अनुसार चौपाल विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील देहा की ग्राम पंचायत धार तरपुनू में एक मारूति कार आग की भेंट चढ़ गई।
हालांकि इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन अधिक हवा होने के कारण आग घासनी में जा फैली। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और दमकल कर्मियों को भी सूचित किया गया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया।