Shimla: नाबालिगा का अपहरण, युवक पर लगा आरोप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:54 AM (IST)

शिमला (संतोष): जिला के नेरवा थाना के तहत नाबालिगा का अपहरण हो गया है। पिता ने एक युवक पर उसके अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस थाना नेरवा में दर्ज रिपोर्ट में शवाला के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी 18 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरुवा गई थी, परंतु वह घर वापिस नहीं लौटी। उसकी बेटी की आयु 17 वर्ष 6 माह है और उसका अपहरण राजन पुत्र राम लाल, गांव नियोटी, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।