इस वर्ष वेट व किलोमीटर के हिसाब से होगा सेब ढुलाई का किराया तय : जगत सिंह

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:05 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष वेट यानि किलोग्राम और किलोमीटर के आधार पर सेब ढुलाई का किराया तय किया जाएगा। बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रशासन को किलोग्राम और किलोमीटर के आधार पर सेब के परिवहन के लिए माल ढुलाई शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी सेब सीजन के दौरान फल उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए यूनिवर्सल कार्टन की शुरूआत सुनिश्चित करेगी। यह बात बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को शिमला में विभिन्न हितधारकों के साथ सेब सीजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने फल व्यापारियों के पंजीकरण और उनको लाइसैंस देने तथा फल उत्पादकों को समय पर भुगतान करने पर भी बल दिया। जगत सिंह नेगी ने शिमला जिला प्रशासन को मांग के अनुसार फलों की पेटियों के परिवहन के लिए ट्रकों और पिकअप वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News