कोरोना के 21 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 11:54 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में कोरोना के  21 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा 6, किन्नौर 3, मंडी 3, शिमला 3, सिरमौर 2, सोलन 2 व ऊना के 2 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58243 पहुंच गया है। वर्तमान में 398 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 56851 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 1019339 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 961087 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। उधर, जिला हमीरपुर कोरोनामुक्त हो गया है। इस समय जिला में कोरोना संंक्रमण का कोई भी एक्टिव केस नहीं बचा है।

918 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेे कोरोना के टीके
प्रदेश में सोमवार को 918 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 1247 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कुछ को किन्हीं कारणों से टीके नहीं लग पाए। अभी तक हिमाचल में 19177 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News