मानहानि मामले में CM सुक्खू को हाईकार्ट का नोटिस, डाॅ. अतुल वर्मा नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 11:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): जनजातीय जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से जिले में लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा द्वारा दायर मानहानि से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नोटिस जारी किया है। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ. अतुल वर्मा को हिमाचल का नया डीजीपी लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं तो पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर सकते। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी संस्थान बंद करवाए हैं। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को फिर से सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हिमाचल प्रदेश के प्रस्तावित दौरे के दौरान स्टेट डिनर में गुच्छी व लिंगड़ की सब्जी परोसी जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 और 9 मई को आईपीएल मैचों, 6 मई को राष्ट्रपति दौरे और परौर में राधा स्वामी सत्संग आयोजन को लेकर 1100 पुलिस जवानों व अधिकारियों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा होगा। चिंतपूर्णी थाना के अधीन पड़ते गांव थनीकपुरा में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते गग्गल में हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात, सेब की फसल पर मंडराया खतरा
मई माह में जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है तथा लोगों के गर्मी से पसीने छूट जाते हैं, वहीं जनजातीय जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से जिले में लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं तथा लोगों को मई माह में भी गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं। जिला किन्नौर में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई।

मानहानि से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हाईकार्ट का नोटिस
प्रदेश हाईकोर्ट ने धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ दायर मानहानि से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट के एडीशनल रजिस्ट्रार ने इस मामले में प्रतिवादी बनाए सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस मानहानि से जुड़े दीवानी मुकद्दमे का नोटिस जारी किया।

हिमाचल के नए DGP बने डाॅ. अतुल वर्मा, चुनाव आयोग की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी
वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ. अतुल वर्मा को हिमाचल का नया डीजीपी लगाया गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुलिस प्रमुख का अहम दायित्व सौंपा गया है। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मुख्य सचिव की तरफ से बुधवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है। 

जब मोदी वाराणसी जा सकते हैं तो आनंद शर्मा कांगड़ा से क्यों नहीं लड़ सकते चुनाव : सुक्खू
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं तो पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर सकते। वह तो शिमला के रहने वाले हैं और पूरा राज्य उनका घर है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कही। सुक्खू ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट मिली है। 

स्मार्ट सिटी की बात करने वाले रामपुर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम : कंगना रणौत
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी संस्थान बंद करवाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी की बात करने वाले अपने क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे। कंगना रणौत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता को संबोधित कर रही थी। 

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रणौत को फिर दी सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती
मंडी में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को फिर से सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बहस के दौरान वह अपना विजन तथा कंगना अपना विजन रखेंगी कि अभी तक मंडी व प्रदेश के लिए क्या किया है तथा आगे क्या करेंगे। लोकतंत्र में डिबेट होनी चाहिए, ताकि लोगों को अपने प्रत्याशियों के विजन का पता चल सके। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्टेट डिनर में परोसी जाएगी गुच्छी और लिंगड़ की सब्जी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हिमाचल प्रदेश के प्रस्तावित दौरे के दौरान स्टेट डिनर में गुच्छी व लिंगड़ की सब्जी परोसी जाएगी। उन्हें विशेष रूप से मिलेट्स की रोटी भी परोसी जाएगी। हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति को 7 मई को राजभवन में स्टेट डिनर दिया जाएगा। डिनर के लिए एचपीटीडीसी ने खास मैन्यू शामिल किया है। इसमें हिमाचली धाम को भी विशेष स्थान दिया गया है।

कांगड़ा में 3 बड़े कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक व सुरक्षा प्लान तैयार, 1100 पुलिस जवान संभालेंगे जिम्मा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 और 9 मई को आईपीएल मैचों, 6 मई को राष्ट्रपति दौरे और परौर में राधा स्वामी सत्संग आयोजन को लेकर 1100 पुलिस जवानों व अधिकारियों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा होगा। धर्मशाला में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 30 एसपी, एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

चिंतपूर्णी पुलिस ने कार से पकड़ी नकली करंसी, जालंधर के 3 युवकों से पूछताछ शुरू
चिंतपूर्णी थाना के अधीन पड़ते गांव थनीकपुरा में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। मामले में संलिप्त जालंधर निवासी 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक गाड़ी (पीबी 29एल-6830) में युवक नकली नोटों का जखीरा लेकर दुकानों पर इन नोटों का प्रचलन कर रहे हैं। पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी को थनीकपुरा चाट मोड़ पर एक दुकान के बाहर पार्क पाया जिस दौरान गाड़ी सवार युवकों की जेब से कुछ नकली नोट बरामद हुए। 

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई सहित 2 युवकों की सड़क हादसे में मौ.त, आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार
कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते गग्गल में हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था, जिसकी पहचान सौरभ (27) पुत्र मांगों राम निवासी गग्गल के रूप में की गई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान 19 वर्षीय शुभम पुत्र रुमेल सिंह निवासी गांव कुठमां के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News