हौसले की ऊंची उड़ान : शमशी की नैंसी ने छोटी उम्र में जीते 8 गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 10:40 PM (IST)

कुल्लू: छोटी उम्र में हौसले की उंची उड़ान को नए आयाम देने वाली शमशी की नैंसी शर्मा को गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने उसकी बेहतर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। ढालपुर मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यातिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने नैंसी शर्मा को सम्मानित किया। जिस उम्र में छोटे बच्चे खेलने-कूदने में ज्यादा मस्त रहते हैं, उम्र के उसी पड़ाव में भुंतर की नैंसी शर्मा ने जूड्डो, किक बॉक्सिंग, कराटे व बॉक्सिंग खेल को खेलना शुरू किया और वर्ष 2012 में पहला गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

तीसरी कक्षा से शुरू किया खेलना

नैंसी जब तीसरी कक्षा में पढ़ती थी तभी से उसने खेलना शुरू कर दिया था। आज नैंसी शर्मा की उम्र महज 15 साल है और वह जमा एक की पढ़ाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार भुंतर के पास स्थित शमशी कस्बे में माता सरोवरा शर्मा व पिता राजीव शर्मा के घर 7 नवम्बर, 2001 को जन्मी नैंसी शर्मा ने छोटी सी उम्र में ही खेलकूद के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं और लगन के बल पर जूड्डो, किक बॉक्सिंग, कराटे व बॉक्सिंग में 8 गोल्ड मैडल जीत कर अपने अभिभावकों और अपने इलाके का नाम रोशन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News