देश में केवल ‘माई च्वाइस मोदी’ की गूंज से इंडी गठबंधन के हौसले पस्त : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 06:01 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता स्थिर और निरंतर सरकार के साथ ही ईमानदार और दमदार प्रधानमंत्री चाहती है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा है। उनके काम और नाम ने लोगों के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। यही वजह है कि पूरे देश में केवल ‘माई च्वाॅयस मोदी’ की गूंज है। इससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन के अन्य दलों के हौसले चुनाव का चौथा चरण पूरा होने तक ही पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। वीरवार को बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र की मैहरी काथला, लद्दा, तलवाड़ा, पटेर, मोरसिंघी, कुठेड़ा, भलस्वाए, तल्याणा, हवाण, हरलोग, चलैहली व रोहिण पंचायतों में आयोजित चुनावी सभाओं में अनुराग ने कहा कि चुनावी बेला में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे हैं, लेकिन देश की प्रबुद्ध जनता मोदी सरकार और यूपीए सरकार के 10-10 वर्ष के कार्यकाल के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर फैसला सुना रही है।

यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, महंगाई व आतंकवाद का बोलबाला था। इसके विपरीत पिछले 10 वर्षों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पूरे विश्व में दसवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इस अवधि में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। 51 करोड़ लोग रोजगार से जुड़े हैं। विश्व के विकसित राष्ट्रों में लोग महंगाई से जूझ रहे हैं, लेकिन भारत में महंगाई पर अंकुश रखा गया है। आतंकवाद से सख्ती से निपटा गया है। इस अवधि में विकास के भी नए आयाम स्थापित हुए हैं। चाहे फोरलेन, नैशनल हाईवे और सड़कों की बात हो या ट्रिपल आईटी, आईआईएम व मेडिकल काॅलेज समेत अन्य बड़े संस्थानों की, हर क्षेत्र में रिकाॅर्डतोड़ काम हुआ है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि है। उनके सहयोग से बिलासपुर में एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज व फोरलेन का निर्माण किया गया है। रेलवे प्रोजैक्ट का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो कभी राजनीतिक द्वेष भावना से काम करते हैं और न ही कभी छोटा सोचते हैं। आपदा के समय केंद्र ने हिमाचल को 1700 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के साथ ही 20 हजार मकान दिए। मुझे नहीं लगता कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आपदा के दौरान अपने स्तर पर 10-20 करोड़ रुपए भी खर्च किए होंगे। अनुराग ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करने में अपनी सहभागिता बढ़-चढ़कर सुनिश्चित करें। अनुराग ठाकुर के चुनावी कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं ने रंग जमाने में कोई कमी नहीं रखी तथा माहौल को पूरी तरह से भाजपामय कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay