जब ग्रेट खली ने गुड़िया की तरह हथेली पर उठाई दुनिया की सबसे छोटी महिला

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 04:54 PM (IST)

सिरमौर/नाहन (आशु): सिरमौर जिला के धीराइना गांव के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रैसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट और फेसबुक अकाऊंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग न केवल खूब पसंद कर रहे हैं बल्कि शेयर भी कर रहे हैं। दरअसल दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने ग्रेट खली से मुलाकात की। ज्योति आमगे महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली है। करीब 31 वर्षीय इस महिला को जब खली ने छोटी गुड़िया की तरह अपनी हथेली पर उठाया तो यह महिला भी काफी उत्साहित नजर आई। 7 फुट 1 इंच लम्बे ग्रेट खली और 24 इंच की लम्बाई वाली ज्योति की यह मुलाकात हरियाणा में करनाल और कुरुक्षेत्र के बीच हाईवे पर स्थित ग्रेट खली ढाबे पर शुक्रवार रात को हुई। इस दौरान खली की हथेली पर ज्योति एक गुड़िया की तरह लग रही थी, वहीं ज्योति भी खूब खिल-खिलाकर हंसती हुई दिखाई दी।
PunjabKesari

खली का कहना है कि उन्हें दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़ी नामी हस्तियों से मिलने का अवसर मिला है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विशेष मेहमान को हथेली पर बिठाकर उसका सत्कार किया हो। खली के मुताबिक ज्योति हिमाचल से वापस लौट रही थीं और इसी बीच जब वह ढाबे पर पहुंचीं तो वह भी उन्हें देखकर हैरान रह गए।
PunjabKesari

खली से मिलना खास पल : ज्योति
बता दें कि ज्योति का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है। ज्योति ने कहा कि द ग्रेट खली को केवल टीवी पर ही देखा था, लेकिन उनसे मुलाकात करना उनके लिए बहुत ही खास पल थे। ज्योति के मुताबिक इससे पहले उन्होंने ग्रेट खली से केवल वीडियो कॉल पर ही बात की थी। उनके ढाबे पर पहुंचकर और उनसे रू-ब-रू होकर मिलना काफी अच्छा लगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay