संजौली कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फूटा SFI का गुस्सा, धरना-प्रदर्शन कर उठाई ये मांग
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 06:23 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एसएफआई संजौली इकाई द्वारा महाविद्यालय संजौली में प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। संजौली इकाई के सचिव पोविंदर ने कहा कि संजौली महाविद्यालय समस्याओं का महाविद्यालय बन रहा है। यहां छात्रों से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर एसएफआई संजौली बार-बार प्रशासन को अवगत करवाती रही है लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का रवैया बहुत ही नकारात्मक है। वह समस्याओं का समाधान करना ही नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी और अहम समस्या हाल ही में संजौली महाविद्यालय के होस्टल फीस में भारी भरकम वृद्धि हुई है जोकि चिंता का विषय है। सचिव ने कहा कि होस्टल की जो फीस पहले 14210 रुपए सालाना थी, उसे बढ़ा कर अब 15700 रुपए किया गया है। इसमें 1490 रुपए का एकदम इजाफा देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों पर इस तरह का आर्थिक बोझ नहीं होना चाहिए। एसएफआई मांग करती है कि इस फीस को वापस लिया जाए। होस्टल में हिमाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र व मजदूर, गरीब, किसान परिवार के बच्चे रहते हैं। जो लोग संजौली के अंदर कमरे का किराए का भुगतान नहीं कर पाते, वे लोग होस्टल में रहते हैं लेकिन एकदम इतनी फीस वृद्धि चिंता का विषय है। वहीं दूसरी समस्या भी बहुत चिंताजनक है। पीटीए फंड के नाम पर छात्रों से फीस वसूली जा रही है और तीसरी समस्या महाविद्यालय में वॉश रूम की है, यहां सफाई की हालत बहुत खराब रहती है और गर्ल्स कॉमन रूम के अंदर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here