संजौली मस्जिद को गिराने के आदेश, निचली दो मंजिलें भी अवैध करार, 4 जिलों में आंधी तूफान व ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:43 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राजधानी शिमला की विवादित संजौली मस्जिद को गिराने के आदेश नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने दिए हैं। शनिवार को अवैध निर्माण मामले को लेकर आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई। शनिवार को राजधानी शिमला में तो मेघ नहीं बरसे, लेकिन कुफरी सहित ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से सेबों के साथ फसलों को नुक्सान पहुंचा है।

 

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: संजौली मस्जिद को गिराने के आदेश, निचली दो मंजिलें भी अवैध करार
राजधानी शिमला की विवादित संजौली मस्जिद को गिराने के आदेश नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने दिए हैं। शनिवार को अवैध निर्माण मामले को लेकर आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई।

Shimla: 4 जिलों में आंधी तूफान व ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट, 8 तक मौसम खराब
शनिवार को राजधानी शिमला में तो मेघ नहीं बरसे, लेकिन कुफरी सहित ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से सेबों के साथ फसलों को नुक्सान पहुंचा है।

हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर झीलों का बढ़ना पर्वतीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आर्कटिक सर्किल कार्यक्रम में ध्रुवीय क्षेत्रों को भारत के अपने जलवायु भविष्य से जोड़ने व आर्कटिक और हिमालय के बीच गहरे अंतर्संबंधों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं के नेतृत्व वाले नवाचार और वैश्विक सहयोग का आह्वान किया।

हिमाचल सुपर कार पर तेज रफ्तार पड़ी भारी, प्रति वाहन 3,500 रुपए चालान
हिमाचल सुपर कार ड्राइव के 19 सुपरकारों के काफिले ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की जिसमें फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मैक्लेरेन मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और कई अन्य शामिल हैं।

Shimla: किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की होगी बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन
किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की फिर से बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन होगी। केंद्र ने इससे संबंधित आदेश राज्यों को दिए हैं। इसके अलावा केंद्र किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़कर 8 हजार रुपए करने जा रहा है।

Shimla: फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी लेने वाला शिक्षक टर्मिनेट
शिक्षा विभाग ने जिला शिमला के जीएसएसएस देइया के टीजीटी (आर्ट्स) शिक्षक को फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके अनुसूचित जाति श्रेणी कोटे का लाभ अवैध रूप से प्राप्त करने पर टर्मिनेट किया है।

Hamirpur: 16 केंद्रों पर होगी तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 10 व 11 मई को होगा। तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 स्थानों और 1 परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया है।

Shimla: जमीन हिमाचल की गई और पानी पर लड़ाई पंजाब-हरियाणा में : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जिस पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद उपजा है, उसके लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों ने अपनी जमीन गंवाई है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी में हिमाचल प्रदेश अपनी हिस्सेदारी की बात करता है।

Una: नशे की खेप के साथ पकड़े आरोपियों का खुलासा, ड्रोन से बाॅर्डर पार करवाई जा रही हैरोइन
उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में हैरोइन (चिट्टे) की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि भारत-पाक सीमा पर हैरोइन की सप्लाई बार्डर पार से हो रही है।

Shimla: ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन, जेई शराब बेचेंगे तो उनका काम कौन करेगा: जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का पूरी तरीके से मजाक बनाकर रख दिया है। सरकार को शराब बिकवाने का भूत इस कदर सवार है कि वह आम लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल नहीं कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News