बद्दी में कर्फ्यू के दौरान स्कूटी चालक ने घसीटा पुलिस कर्मी

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 09:35 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी के चक्कां मार्ग पर नाके के दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस जवान को स्कूटी के साथ घसीटते हुए कई मीटर दूर ले गया, जिससे जवान की वर्दी फट गई और उसके टांगों में रगड़ लग गई। बाद में स्कूटी सवार स्कूटी को मौके पर छोड़कर भाग गया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद बद्दी के चक्कां मार्ग पर दो पुलिस जवान कर्फ्यू ड्यूटी पर जवान तैनात थे। इस दौरान एक स्कूटी चालक फोन सुनते हुए आया, जिसे पुलिस ने रोकने के लिए हाथ दिया। चालक ने हल्का-सा स्कूटी को रोका। इस दौरान नाके पर तैनात पुलिस जवान विनय का हाथ स्कूटी में फंस गया। चालक स्कूटी रोकने की बजाय पुलिस जवान को स्कूटी के साथ करीब 500 मीटर की दूरी तक घसीटता हुआ ले गया।
PunjabKesari, Police and Scooty Image

चक्कां मार्ग पर स्थित ठेके के सामने चालक स्कूटी छोड़ कर साथ लगती झुग्गियों में भाग गया। जब तक जवान खड़ा होता तब तक उक्त स्कूटी सवार नजरों से औझल हो चुका था। सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह मौके पर आए और घटना की जांच की। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News