Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई स्कूटी, बुझ गया घर का चिराग
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:50 PM (IST)
बिलासपुर (विशाल): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के रूपैहड़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक 23 वर्षीय युवक की जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब स्कूटी सड़क के बीच बने मीडियन से जा टकराई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अभिषेक कुमार (23) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव बड़ोआ, डाकघर औहर व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं, स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान विद्यासागर (55), निवासी गांव बैरी दड़ोलां के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार भगेड़ की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान रूपैहड़ के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के मीडियन (डिवाइडर) से टकरा गई। टक्कर के कारण स्कूटी चला रहा युवक और पीछे बैठा व्यक्ति दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों को एम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल विद्यासागर का इलाज अभी जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शी कल्लर गांव निवासी प्यार सिंह ठाकुर के बयान दर्ज किए। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यातायात एवं पर्यटन पुलिस थाना भगेड़ में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

