Shimla: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा हुई जहरीली, एक्यूआई 300 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:46 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा जहरीली हो गई है। यह क्षेत्र रैड जोन में आ गया है। यानी यहां का एक्यूआई का स्तर 300 को पार कर गया है। इससे यहां पर बच्चों, बुजुर्गों व बीमारों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। गत कई दिनों से बारिश नहीं होने से देश की राजधानी में जहां प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब बना हुआ है, वहीं अब हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है। यहां पर वीरवार को एक्यूआई का स्तर 343 दर्ज किया गया है। गत दिनों यहां पर एक्यूआई का स्तर 300 से बहुत कम था। ऐसे में यदि प्रदूषण का स्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं प्रदूषण के मामले में रैड जोन में आने से प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों व सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को बिना कार्य के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा राज्य के 4 शहरों में प्रदूषण का स्तर माॅडरेट है, यानी यहां पर ए.क्यू.आई. का स्तर 100 से अधिक है। इन शहरों में पांवटा साहिब, कालाअंब, बरोटीवाला व नालागढ़ शामिल हैं। एक्यूआई पांवटा साहिब में 147, कालाअंब में 131, बरोटीवाला में 123 तथा नालागढ़ में 109 रिकार्ड किया गया। इसके अलावा 4 शहरों की आबोहवा संतोषजनक रही। इसके तहत यहां पर एक्यूआई का स्तर 50 से 100 के बीच में रहा। इसमें एक्यूआई सुंदरनगर में 52, ऊना में 86, डमटाल में 65 तथा परवाणू में 57 रिकार्ड किया गया।
हिमाचल के मात्र 3 शहरों की आबोहवा सेहत के लिए अच्छी
हिमाचल प्रदेश में मात्र 3 शहरों की आबोहवा सेहत के लिए अच्छी है। इनमें शिमला, धर्मशाला व मनाली शामिल हैं। एक्यूआई शिमला में 37, धर्मशाला में 41 तथा मनाली में 28 रिकार्ड किया गया है।

