पढ़िए धारा-370 पर सत्ती ने कांग्रेस पर कैसे कसा तंज

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 04:40 PM (IST)

शिमला (योगराज): जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाने के फैसले को बीजपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऐतिहासिक बताया है। सत्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी और कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम दिन है। कांग्रेस द्वारा की गई एक ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए मोदी ने देश की जनता से किए वायदे को न केवल पूरा किया बल्कि अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ न जाने देते हुए देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। 
PunjabKesari

कांग्रेस ने 70 वर्ष पहले जो ऐतिहासिक गलती की थी, इस निर्णय के द्वारा उस गलती को सुधारा है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के द्वारा इस निर्णय का विरोध करके यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी है और उन्हें देश की एकता और अखण्डता से कुछ लेना देना नहीं है। उनके लिए सत्ता सर्वोपरि है और एक परिवार की खुशी के लिए वह देश को दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि चिर प्रतिक्षित मांग के पूरे होने से निश्चितरूप से देशभर के साथ-साथ प्रदेश में खुशी का माहौल है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय को उत्सव के रूप में मनाने की आवश्यकता है, परन्तु कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह उत्साह के साथ-2 संयम भी बरतें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News