कुल्लू के ढालपुर मैदान में सजीं अस्थायी दुकानों पर नगर परिषद ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 04:11 PM (IST)
कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान में 28 अप्रैल से पीपल मेले के चलते लगीं अस्थायी दुकानों के व्यापारी वापस लौटने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में नगर परिषद ने सभी कारोबारियों को मैदान से खदेड़ने का कार्य शुरू कर दिया है और साथ ही कारोबारियों को जल्द अपना सामान समेटने को कहा है। नगर परिषद के अनुसार अगर कोई व्यापारी जल्द मैदान खाली नहीं करेगा तो उसका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। बता दें कि मेला संपन्न होने के बाद व्यापारियों को 12 मई तक मैदान में दुकानें लगाए रखने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब व्यापारी यहां से जाने का नाम नहीं ले रहे है। इसके चलते नगर परिषद को इन्हें खदेड़ना शुरू किया है।
बता दें कि चुनाव होने के कारण चुनावी जनसभा भी यहां पर आयोजित की जाएगी, जिसके चलते नगर परिषद द्वारा मैदान को सही कर जल्द प्रशासन को सौंपा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानें नहीं हटाई गई हैं। इनके बिजली और पानी के कनैक्शन भी अब काट दिए गए हैं ताकि इनकी दुकानें समय रहते हुए उठाई जा सकें। उन्होंने कहा कि चुनावी दौरा होने के कारण आगामी दिनों में यहां पर रैलियां भी आयोजित की जाएंगी। मैदान की प्रॉपर मैंटीनैंस करके प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थायी दुकानें सजाए बैठे व्यापारियों का आज आखिरी दिन है और ऐसे में यहां से हटकर वे दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएं ताकि समय रहते मैदान को ठीक किया जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here