10 स्नातकोत्तर विषयों के लिए आयोजित इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित, SPU को मिली 33 गैस्ट फैकल्टी
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 06:59 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा 10 विषयों के गैस्ट फैकल्टी के लिए आयोजित इंटरव्यू का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की प्रति कुलपति प्रोफैसर अनुपमा सिंह ने बताया कि 26 से 28 सितम्बर तक 10 स्नातकोत्तर विषयों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए थे, जिनका परिणाम घोषित कर दिया गया है। ये इंटरव्यू विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता एवं नियमों के अनुसार लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये रिक्रूटमैंट एक सैमेस्टर या एक एकैडमिक वर्ष के लिए अस्थायी तौर पर की गई हैं। अभ्यर्थी पूर्ण परिणाम विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
पर्यावरण साइंस में अजय, प्रियंका, अशीमा अवस्थी, निधि गुप्ता व आशा कुमारी, इंडस्ट्रीयल कैमिस्ट्री में वंदना देवी, हुस्न चंद, पुष्पराज व आशीष गुलेरिया, कैमिस्ट्री में दीपा ठाकुर व रेणुबाला, बॉटनी में टिक्कम सिंह, इशिता गुलेरिया व नरेंद्र कुमार, एमसीए में रविंद्र सिंह, नेहा डोगरा, रुचि ठाकुर, आंचल शर्मा व कविता, जूलोजी में स्वाति, अनुपमा व निशा कुमारी, फिजिक्स में उर्वशी वर्मा, निशा कुमारी, रोहित शर्मा, जोथनपुली शुक्ला व अनुपम टंडन, एमबीए में सनई गुप्ता, इतिहास में नीरज कुमार व कृष्ण चंद और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में दुषमा कुमारी, गीता कुमारी व नवप्रीति कौर महाजन का चयन हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here