Shimla: न्यूनतम किराया 10 रुपए होने से यात्री परेशान, 4KM के दायरे में नहीं मिल रही ये सुविधाएं
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:57 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला शहर में न्यूनतम किराया लागू होने के बाद अब एचआरटीसी बसों में 4 किलोमीटर के दायरे में ग्रीन कार्ड सहित अन्य रियायती पास भी बंद हो गए हैं। यदि यात्री 4 किमी में सफर करता है तो ग्रीन कार्ड नहीं चलेगा। इसी तरह न्यूनतम किराए में महिलाओं को भी लोकल रूट पर किराए में कोई छूट नहीं मिल रही है। इससे लोगों को अब कार्ड का फायदा नहीं मिल पा रहा है।
हालांकि निगम प्रबंधन का दावा है कि 0 से 4 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही डिस्काऊंट कार्ड मान्य नहीं है, लेकिन अब कंडक्टरों के पास जो टिकटिंग मशीन आई है, उसमें लोकल रूटों पर डिस्काऊंट कार्ड को फीड ही नहीं किया गया है। इससे लोगों को इन कार्ड को बनाने का कोई फायदा नहीं हो रहा है। रोज सफर करने वाले लोगों को डिस्काऊंट कार्ड से फायदा होता था, उन्हें किराए में डिस्काऊंट मिलता था, लेकिन अब ये बंद हो गया है। अब अगर किसी व्यक्ति ने 10 रुपए के किराए वाले रूट पर जाना है तो उससे न्यूनतम किराया ही लिया जा रहा है, उसको डिस्काऊंट नहीं दिया जा रहा है।
न्यूनतम किराया बढ़ने से डबल लग रहा किराया
निगम की बसों में अब न्यूनतम बस किराया 5 रुपए से बढ़कर 10 रुपए कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति 100-200 मीटर सफर भी करता है, तो भी उसे 10 रुपए देने होंगे। इससे ज्यादा लंबा सफर करने वाले यात्रियों को 2 रुपए 19 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से पहले से तय दरों पर टिकट का भुगतान करना होगा, ऐसे में साफ है कि जहां पहले एक व्यक्ति के आने जाने के 10 रुपए लगते थे, वह अब 20 रुपए हो गए हैं। जबकि अब लोकल रूटों पर डिस्काऊंट कार्ड का फायदा भी नहीं मिल रहा है।