संजौली कॉलेज में छात्र मारपीट मामले पर ABVP का उग्र प्रदर्शन, आरोपी शिक्षक को बर्खास्त की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 06:29 PM (IST)

शिमला (योगराज): संजौली कॉलेज में हुई छात्र से मारपीट को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला इकाई ने सोमवार उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक को निलंबित करने की मांग की। एबीवीपी के जिला संयोजक एबीपी कमलेश ठाकुर ने कहा कि एक प्राध्यापक जो हॉस्टल बॉडी के हिस्सा भी नहीं है। इसके बावजूद भी छात्रवास में जाकर छात्रों के साथ मारपीट करता है जिसका विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है। 
PunjabKesari,Shimla Student Protest Image

कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कमलेश ने कहा कि महाविद्यालय आरोपी शिक्षक को बचाने की कोशिश कर गुंडातत्वों को सरंक्षण दे रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। जल्द से जल्द आरोपी शिक्षक को तुरंत बर्खास्त किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। कमलेश ने कहा है कि घटना को हुए 4 दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई आरोपी शिक्षक के खिलाफ नहीं हुई है। एबीवीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रशासन विद्यार्थियों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे। धरना-प्रदर्शन के बाद एबीवीपी ने उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News