प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जून में मिलेंगे 1700 से अधिक नए शिक्षक

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 06:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जून में 1700 से अधिक नए शिक्षक मिलेंगे, जिसमें टीजीटी और जेबीटी शामिल होंगे। 15 जून के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को नियुक्ति देगा। ऐसे में इन शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि विभाग ने बीते मार्च माह में टीजीटी बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट निकाल दिया था, लेकिन इस दौरान नियुक्तियां नहीं दी गईं। इसके बाद आचार संहिता लगने के कारण ये नियुक्तियां नहीं की गईं। हालांकि सरकार के माध्यम से यह मामला चुनाव आयोग को भी स्वीकृति के लिए भेजा गया।

दूसरी तरफ हाल ही में कोर्ट ने जेबीटी का रिजल्ट घोषित करने की स्वीकृति दी थी, लेकिन आचार संहिता के कारण यह मामला भी लटक गया। ऐसे में अब विभाग आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही उक्त पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति देगा। गौर हो कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिलों से स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा पहले ही मंगवा लिया था। इस दौरान शिमला, चम्बा, सिरमौर व सोलन जिलाें के अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों के अधिकतर पद खाली हैं। विभाग की मानें तो स्कूलों में टीजीटी के 2500 से ज्यादा पद खाली हैं, साथ ही जेबीटी के भी इतने ही पद खाली चल रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्कूलों में जेबीटी और टीजीटी के पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News