फैली पूर्व सीएम की मौत की अफवाह, पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 04:05 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान उनकी मौत झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त होती नजर आ रही है। पुलिस अब पूर्व सीएम की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार, हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू की ओर से बयान जारी किया गया और कहा है कि झूठी खबर और अफवाह फैलाने वालों पर आपदा अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सोलन जिले से कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई है। 

हिमाचल के डीजीपी कुंडू ने कहा कि वीरभद्र सिंह की सेहत की जानकारी के लिए उनके दफ्तर और पुलिस को लगातार फोन आ रहे हैं। इस वजह से प्रदेश में सनसनीखेज माहौल पैदा हो रहा है, इसलिए पुलिस शरारती तत्वों को सचेत करती है कि यदि यह खेल बंद नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र आईजीएमसी में बीते एक माह से भर्ती हैं। यहां उनका इलाज चल रहा है। 11 जून को वह दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में देर शाम को सोशल मीडिया में उनके निधन की अफवाहें उड़ने लगी। बाद में आईजीएमसी अस्पताल ने इन खबरों का खंडन किया। साथ ही बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके पिता की सेहत ठीक है। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज का कहना है कि उनका ऑक्सीजन लेवल 98 के करीब है और शुगर और बीपी भी नॉर्मल है। फिलहाल, वीरभद्र सिंह को आईजीएमसी के मेकशिफ्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News