बारिश का कहर : ददाहू में बस अड्डे की छत गिरी, यात्रियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:42 PM (IST)

नाहन/श्री रेणुका जी (दलीप/नरेंद्र): भारी बारिश के चलते ददाहू बस अड्डे के भवन की छत ध्वस्त हो गई है। बस अड्डे के पीछे का एक बड़ा भाग गिर गया है। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। भवन के गिरने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि यह बस स्टैंड पुराना होने के साथ ही खस्ताहाल हो गया है। इसके बावजूद भी इस भवन को अभी तक गिराया नहीं गया है। भवन में बने यात्री प्रतीक्षालय कक्ष में रोजाना काफी संख्या में यात्री बसों का इंतजार करते हैं। यहां छत से जगह-जगह पानी टपकता है। इसकी दीवारें इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं। परिवहन विभाग अभी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यात्रियों का कहना है कि यहां उनकी सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बारिश में भीगते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता है।
अड्डा प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि बस अड्डे के खस्ताहाल भवन के बारे में आलाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाता रहा है। कुछ समय पूर्व इसके रखरखाव को लेकर कुछ कार्य हुआ है लेकिन भवन की हालत खस्ता होने के कारण यह कार्य नाकाफी है। भवन के गिरने की जानकारी आलाधिकारियों को भेज दी गई है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से इस बस अड्डे को किसी दूसरे स्थान पर बदलने की कवायद चल रही है, जिसके चलते परिवहन विभाग इस भवन पर ध्यान नहीं दे रहा है। रात्रि ठहराव वाली बसों के चालक-परिचालक भी इसी भवन में रातें बिता रहे हैं, ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।