रोहित ठाकुर ने कोट काईना में किया सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन का उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:42 PM (IST)

शिमला। शिक्षा मंत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप मण्डल जुब्बल में मौजूद रहे जहां पर उन्होंने कोट काईना पंचायत के अंतर्गत मगावटा गाँव में 22 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और काईना गाँव में 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर रोहित ठाकुर ने पंचायत के निवासियों को बधाई दी। काईना गाँव में आयोजित समारोह में रोहित ठाकुर ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोट काईना पंचायत उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है और यहाँ के विकास हेतू वह सदैव तत्पर रहते है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल कोटखाई नावर एक सेब बहुल क्षेत्र है और इस वर्ष का सेब का सीज़न अब लगभग समाप्त हो चुका है। 2025 का वर्ष सेब के उत्पादन और विपणन के नज़रिये से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है क्योंकि मानसून के समय में अत्यधिक बरसात होने के कारण सड़कों और अन्य मूलभूत आधारभूत ढांचे का अत्यधिक नुक्सान हुआ है जिसके कारण प्रदेश को 6000 करोड़ का नुक्सान उठाना पड़ा है, जिसमें 3000 करोड़ रुपए केवल सड़कों का नुकसान हुआ है।

इतनी कठिन परिस्थिति के बावजूद भी बागवानो की फसल का विपणन किया गया और हर क्षेत्र से बागवानो का सेब बाजार तक सफलता पूर्वक पहुँचाया गया। लगभग 2 करोड़ 71 लाख पेटीयां विभिन्न मंडियों में बिक्री के लिए पहुंची है। उन्होंने बताया कि जहाँ पिछले वर्ष मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत 40 हज़ार मिट्रिक टन सेब ख़रीदा गया था, वहीं इस वर्ष इसके दुगुने से भी अधिक लगभग 95 हज़ार मिट्रिक टन सेब 250 खरीद केंद्रों पर 12 रूपये प्रति किलो के हिसाब से ख़रीदा गया है।

जुब्बल नावर कोटखाई में 141 सड़के हुई पास

रोहित ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकार के वर्तमान कार्यकाल में जुब्बल नावर कोटखाई कि 62 पंचायतों में सर्वांगीण विकास हुआ है जिसके अंतर्गत सर्वाधिक 141 सड़के पास हुई है जिससे कि जनता के लिए विकास के नये आयाम खुले है। इसके अतिरिक्त पेयजल और बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

उप मण्डल जुब्बल में 53 करोड़ से बिजली व्यवस्था का हो रहा सुदृढ़ीकरण

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अंतर्गत उप मण्डल जुब्बल में 53 करोड़ की राशि से बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और स्तरोन्नत के विभिन्न कार्य उन्नति पर है।

दीपावली की दी शुभकामनायें

रोहित ठाकुर ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दीं और आशा व्यक्त की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली प्रगति और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोट काईना के प्रधान रुपिन्दर ढालटा, बीडीसी वाईस चेयरमैन यशवंत जस्टा, स्थानीय बीडीसी सदस्य रंजू शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी, बीडीओ जुब्बल करण सिंह, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News