NH-6 पर भू-स्खलन से बोलेरो गाड़ी पर गिरी चट्टान, 4 सवार गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 08:28 PM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): बुधवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-6 के बधाल-ज्यूरी सड़क में भू-स्खलन होने से एक भारी-भरकम चट्टान बोलेरो गाड़ी पर गिर गई, जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के दौरान गाड़ी में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहोशी की हालत में ज्यूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत में सुधार होता बताया रहा है। घायलों की पहचान नरेश कुमार, सुरजीत कुमार, रजनीश कुमार व अजेंद्र के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी (एचपी 37सी-6633) किन्नौर से ज्यूरी की ओर जा रही थी। इस दौरान सड़क मार्ग में गाड़ी के बोनट पर एक भारी-भरकम चट्टान गिर गई। इसके कारण गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News