Shimla: टैट पास न करने वाले प्राइमरी टीचर के लिए 6 महीने का सर्टीफिकेट कोर्स

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत जो प्राइमरी टीचर टैट पास नहीं हैं, अब उन्हें भारत सरकार छह महीने का ब्रिज कोर्स करवाने जा रही है। इसके लिए एन.आई.ओ.एस. ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया है। ऐसे में शिक्षकों को 25 दिसम्बर तक इसमें रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश जारी कर इस बारे पात्र शिक्षकों को अवगत करवाने को कहा है। इसमें कहा गया है कि नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एन.आई.ओ.एस.) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन में 6 महीने का सर्टीफिकेट (ब्रिज) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल लान्च किया है।

यह पहल माननीय सुप्रीम कोर्ट के 8.4.2024 के फैसले के अनुसार है। यह कोर्स विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए है, जो टैट पास नहीं हैं। यानि प्राइमरी टीचर एजुकेशन में छह महीने के सर्टीफिकेट (ब्रिज) कोर्स के लिए 28 जून 2018 और 11 अगस्त 2023 के बीच नियुक्त प्राइमरी स्तर (कक्षा पहली से पांचवीं कक्षा) पर पढ़ाने के लिए नियुक्त सेवारत शिक्षक शामिल हैं, जिनके पास बी.एड. की डिग्री है। पात्र उम्मीदवार केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25-12-2025 है। इस दौरान शिक्षकों को पोर्टल पर उपलब्ध योग्यता शर्तों, शुल्क विवरण और अन्य निर्देशों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने को कहा है।

शुल्क, योग्यता मानदंड और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में संबंधित साइट से जानकारी ली जा सकती है। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार देश में टैट पास न करने वाले शिक्षकों की नौकरी में संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में केंद्र सरकार ने इन शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करवाने का फैसला लिया है। हालांकि जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के लिए दो वर्ष का समय शेष है, उनको इसमें छूट दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News