मनाली में दर्दनाक हादसा: ढांक से गिरी गाड़ी, एक की मौ/त, दूसरा गंभीर घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:55 PM (IST)
मनाली, (सोनू): मनाली के साथ लगते शलीन गांव के पास एक गाड़ी के ढांक से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान हरदयाल सिंह (43) निवासी शलीन तहसील मनाली के रूप में हुई है जबकि आत्मा राम (32) निवासी शलीन घायल हो गया।
डी.एस.पी. मनाली के.डी. शर्मा ने कहा कि गाड़ी (नंबर एच.पी. 58ए-5826) में बैठकर 2 व्यक्ति मनाली से शालीन जा रहे थे। शालीन से थोड़ा पीछे गाड़ी ढांक में गिर गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए एम्स अस्पताल बिलासपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

