खड्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 05:19 PM (IST)

रिवालसर: बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को गलमा पुल के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान जगदीश (27) पुत्र मेहर चंद गांव धडवान नेर कसारला तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार प्रात: स्थानीय ग्रामीणों व पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने गलमा खड्ड किनारे एक युवक को मृत अवस्था में देखा, जिस पर उन्होंने स्थानीय पंचायत उपप्रधान गोपाल शर्मा को सूचित किया तथा इस संबंध में उपप्रधान ने बल्ह पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक गत रविवार से अपने घर से गायब था। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. मंडी अनिल पटियाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस युवक की मौत के कारणों को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के कोई निशान नहीं थे। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News