Shimla: किन्नौर पुलिस ने पकड़ी 2 किलो 160 ग्राम चरस की बड़ी खेप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 02:26 PM (IST)
रिकांगपिओ (राजकुमार): किन्नौर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जिले में चलाई गए विशेष अभियान में रिकांगपिओ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस थाना रिकांगपिओ के अंतर्गत गठित विशेष अन्वेषण टीम (SIT) को यह बड़ी कामयाबी तब मिली जब टीम को राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर रल्ली के पास एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 2 किलो 160 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया गया है कि उक्त नेपाली मूल के व्यक्ति का पता तोकेन्द्र सास्की उर्फ लक्ष्मण पुत्र महेश निवासी गांव 8/20 कोट, थाना खलंग, जिला रुकम नेपाल उम्र 30 वर्ष है।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने बताया कि किन्नौर पुलिस जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा पुलिस नशा माफिया को खत्म करने के लिए विशेष अभियान के अन्तर्गत समय-समय पर नशा माफिया की धर पकड़ कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करती रही है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना रिकांगपिओ में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।