असिस्टैंट मैनेजर के पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने उम्मीदवार हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 07:35 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड में असिस्टैंट मैनेजर के पदों को भरने के लिए आयोजित ऑब्जैक्टिव टाइप परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 24 पदों  के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में 103 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट/साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई हुए हैं। पर्सनैलिटी टैस्ट आगामी 15 से 20 मार्च तक आयोजित होंगे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए कॉल लैटर्स जल्द आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं। 

पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर

10010851, 10010853, 10011393, 10011430, 10011769, 10012091, 10012141, 10012303, 10012311, 10012373, 10012379, 10012437, 10012471, 10012700, 10012798, 10101122, 10101154, 10101247, 10101601, 10101690, 10101924, 11010315, 11010687, 11011019, 11011736, 11012091, 20100727, 30100127, 30100293, 30100852, 30101634, 40100907, 40101570, 40101616, 40101680, 40101805, 40101928, 40102104, 40102186, 40102240, 40102293, 40102478, 40102542, 40102585, 40102612, 40103082, 40103134, 40103278, 50100804, 50101888, 50101911, 50102021, 50102028, 50102184, 50102358, 50102367, 50102511, 60101095, 70101985, 70102524, 70102774, 70103431, 70103433, 70103515, 70103578, 70103759, 70103988, 80100170, 80100958, 80101032, 80101394, 80101599, 80101714, 90101163, 90101659, 90101711, 90101792, 90102305, 90102703, 90103624, 90103983, 90103984, 90104010, 90104032, 90104141, 90104142, 90104194, 90104239, 90104289, 90104308, 90104325, 90104805, 90104865, 90104944, 90105039, 90105193, 90105424, 90105877, 90106244, 90106304, 90106636, 90107129 व 90107909.

18 उम्मीदवारों के आवेदन भी हुए रिजैक्ट

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड में असिस्टैंट मैनेजर के पदों को भरने के लिए आए आवेदनों में से 18 उम्मीदवारों के आवेदन रिजैक्ट हो गए हैं। परिणाम घोषित करने से पहले आयोग ने रिजैक्ट हुए आवेदनों की सूची जारी की थी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन रिजैक्ट होने के कारणों के साथ इन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध कर दी गई है। लोक सेवा आयोग ने सभी उम्मीदवारों को पात्रता सहित अन्य जानकारी के संबंध में जरूरी दस्तावेज सबमिट करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे लेकिन बावजूद इसके इन उम्मीदवारों ने जरूरी दस्तावेज सबमिट नहीं करवाए। इस कारण आवेदन रिजैैक्ट हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News