स्पैशल टास्क फोर्स टीम की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हिमाचल सीमा पर पकड़ी लाखों लीटर कच्ची शराब
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 12:22 AM (IST)
नयनादेवी (मुकेश): आदर्श चुनाव संहिता के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स टीम द्वारा पंजाब-हिमाचल सीमा पर लगभग 6260 लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लेकर नष्ट किया। मौके पर शराब की 3 भट्ठियां एवं अन्य सामग्री ड्रम, टीन इत्यादि को नष्ट किया गया। हिमाचल पुलिस व पंजाब पुलिस की सहायता से सीमावर्ती इलाकों मिलवान, ठाकुरद्वारा, गगवाल, उलेहरियान, बरोटा और चक तेरियन में छापेमारी की गई। गगवाल और चक तेरियन गांवों से लगभग 188000 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया। एक अन्य मामले में विभाग द्वारा 50 लीटर लाहन को कब्जे में लिया है और इसमें संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में दोनों राज्यों के कुल 52 अधिकारी शामिल थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here