Mandi: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुंदरनगर में चिट्टा और सरकाघाट में चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:53 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी/बल्द्वाड़ा): मंडी जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 2 युवकों को चिट्टा और चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहली कार्रवाई सुंदरनगर में हुई जहां एक युवक से चिट्टा बरामद किया गया, वहीं दूसरी कार्रवाई सरकाघाट उपमंडल में हुई जहां एक बाइक सवार युवक को चरस के साथ दबोचा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने बीएसएल जलाशय के पास गश्त के दौरान एक युवक को 6.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में आरक्षी कुलदीप कुमार और सतीश कुमार की टीम शुक्रवार सुबह जलाशय के किनारे गश्त पर थी। इसी दौरान हाथ में बैग लिए पैदल जा रहे एक युवक ने पुलिस को देखकर घबराहट में वापस मुड़ने की कोशिश की। उसके इस व्यवहार पर संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान ईशान कश्यप (29) निवासी हंडेटी, सुंदरनगर के रूप में हुई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
वहीं, दूसरे मामले में सरकाघाट उपमंडल के तहत हटली पुलिस ने मंडी-नेरचौक सुपर हाईवे पर ढलवान के पास नाकेबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक से 97 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस टीम एएसआई नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी कलखर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस को देखकर अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक होने पर जब उसकी और उसके बैग की तलाशी ली गई, तो 97 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान लखवीर सिंह (30) पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव मैरा, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।