Himachal: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमीरपुर में पकड़ी गई चरस का मुख्य सप्लायर कुल्लू से गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:04 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सदर पुलिस ने बीते रविवार को 1 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर को पकड़ने के लिए तकनीकी और वित्तीय जांच का सहारा लिया, जिसके बाद आरोपी को कुल्लू से धर दबोचा। सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑप्रेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए मुख्य सप्लायर की पहचान भाग चंद (40) पुत्र झबे राम निवासी गांव मठीशील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
ऐसे पकड़ा गया मुख्य सप्लायर
बता दें पुलिस ने रविवार को हमीरपुर के जंगलरोपा निवासी मनीष कुमार को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने मनीष की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक खातों के लेनदेन को खंगाला। इसी जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम कुल्लू पहुंची और बुधवार देर शाम मुख्य सप्लायर भाग चंद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिमांड पर भेजा आराेपी
एसपी हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी भाग चंद को वीरवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
चरस के साथ पकड़े एनआईटी छात्रों से भी पूछताछ जारी
वहीं, रविवार को ही एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों से बरामद 370.40 ग्राम चरस के मामले में भी पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस रिमांड पर चल रहे इन छात्रों से इस खेप की खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन छात्रों के भी सीडीआर और बैंक डिटेल्स खंगाल रही है ताकि उनके सप्लायर तक पहुंचा जा सके।