गर्व का पल: हिमाचल की बेटी शिवानी बनी इंडियन हैंडबॉल टीम की कप्तान, CM सुक्खू ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:12 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं की बेटी शिवानी को भारतीय हैंडबॉल टीम की कप्तानी सौंपी गई है। शिवानी बहरीन में होने वाली एशियन यूथ गेम्स में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। इस उपलब्धि से न केवल शिवानी के परिवार और गृह क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।

एशियन यूथ गेम्स के लिए हुईं रवाना
शिवानी 19 से 23 अक्तूबर तक बहरीन में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एशियन यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हो गई हैं। उनके शानदार प्रदर्शन और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अब पूरा देश उनके नेतृत्व में टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।

पिता से विरासत में मिला खेल, कोच ने निखारी प्रतिभा
शिवानी को ये खेल विरासत में मिला है। उनके पिता सुशील कुमार हैंडबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं, जिससे शिवानी को बचपन से ही खेल का माहौल मिला। उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा को बिलासपुर जिला के मोरसिंघी स्थित हैंडबॉल नर्सरी अकादमी में निखारा है। वहां कोच स्नेहलता ने उन्हें खेल की बारीकियां सिखाईं और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के रूप में तैयार किया। शिवानी के निरंतर बेहतर प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही उन्हें इंडिया टीम की कमान सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री सुक्खू बाेले-प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का विषय
इस शानदार उपलब्धि पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिवानी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाऊंट पर लिखा कि यह गौरवमयी उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वह देश का नाम रोशन करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News