Bilaspur: शराब के नशे में व्यक्ति पर किया हथौड़े से हमला
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:27 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना कोट कहलूर के अंतर्गत गांव दबट में गत बुधवार रात को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में पड़ोसी पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार दर्शन कुमार निवासी गांव दबट डाकघर मजारी तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के साथ पहले गांव के एक व्यक्ति ने पहले झगड़ा किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी। देर रात आरोपी दर्शन कुमार के घर पहुंचा और हथौड़े से उसकी दाहिनी बाजू पर वार कर फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी आनंदपुर साहिब ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीएचसी घवांडल में उसका मैडीकल परीक्षण किया गया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना कोट कहलूर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।