एचआरटीसी के रामपुर डिपो के 11 रूटों में बसों के न चलने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 06:05 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): एच.आर.टी.सी. के रामपुर डिपो के 11 रूटों में बसों के न चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निधार्रित स्थान से बसों के न चलने से यात्रियों को अपने गन्तय में जाना मुश्किल हो गया है। एच.आर.टी.सी. के 11 बस रूटों में चंडीगढ़-सराहन, पालमपुर -ज्यूरी रामपुर, ननखड़ी, आनी, कुमारसैन, शिमला सहित अन्य क्षेत्रों के शामिल है। इन क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बसों की आवाहजाही नहीं हो सकी। ऐसे में यात्रियों को निजी बसों व टैक्सियों में भारी-भरकम किराया देकर अपने गन्तव्य तक पहुंचा पड़ा। एच.आर.टी.सी. रामपुर के बस अड्डा प्रभारी राजू ने बताया कि 11 बसों को रामपुर के विभिन्न डिपो से धर्मशाला भेजने की व्यवस्था की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News