Bilaspur: मनाली-लुधियाना रूट की बस में यात्री से ऐसे बरामद की 576 ग्राम चरस
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 09:17 PM (IST)

बरमाणा (बंशीधर): बरमाणा थाना पुलिस ने रविवार को अलसु पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस टीम ने मनाली से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबीक्यू-5439 को जांच के लिए रोका। बस में सवार एक यात्री की तलाशी के दौरान उसके पास से 576.72 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 40 वर्षीय खेमराज डांगी पुत्र बारत कुमार डांगी निवासी गांव बुद्ध शांति पालिका नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े तार कहां-कहां तक जुड़े हैं, इस बारे में जांच जारी है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।