राम रतन शर्मा बने हिमाचल टूरिस्ट टैक्सी विंग के वाइस चेयरमैन
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 04:41 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): मनाली के टैक्सी ऑप्रेटर राम रतन शर्मा को बस ऑप्रेटर कॉन्फिग्रेशन ऑफ इंडिया (बीओसीआई) हिमाचल टूरिस्ट टैक्सी विंग के वाइस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि वे राज्य से पयर्टन गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए बीओसीआई को मामलों का प्रतिनिधित्व कर सकें। राम रतन शर्मा ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना पटवर्धन और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेश पराशर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मनाली समेत प्रदेश के टैक्सी ऑप्रेटरों के हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here