हिमाचल के इस ऐतिहासिक मंदिर में हुई अखरोटों की बारिश, देखने लायक था नजारा (Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 12:15 PM (IST)

पपरोला: ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार मंदिर में 50 हजार अखरोटों की बारिश हुई। मंदिर के पुजारी सुरेंद्र ने बताया कि आज मंदिर में स्थित माता पीतांबरी की मूर्ति की पूजा के बाद मंदिर के ऊपर चढ़कर अखरोट रूपी प्रसाद बांटा गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में आकर प्रसाद ग्रहण किया।
PunjabKesari


क्यों मनाया जाता है ये पर्व

मंदिर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि राक्षस संखासुर ने इंदिरावती राज्य पर आक्रमण कर उसे अपने कब्जे में ले लिया तथा देवताओं को पराजित किया। सभी देवताओं ने भगवान विष्णु के पास जाकर उनसे राक्षस के नरसंहार से बचने की प्रार्थना की। इसके बाद भगवान विष्णु ने 6 माह बाद शैय्या से जागने के बाद राक्षस संखासुर का वध किया। मान्यता है कि इस दिन के बाद से सभी धार्मिक कामों की शुरूआत होती है। इस पर्व को लेकर पिछले कुछ वर्षों से बैजनाथ वासी व भक्तजन बड़ी आस्था से मंदिर में आते हैं तथा अखरोट रूपी प्रसाद ग्रहण करते हैं।   
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News