Weather Update: हिमाचल के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 12:08 AM (IST)
शिमला (संतोष): प्रदेश में जारी यैलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादलों के बीच मौसम साफ रहा और सिर्फ चम्बा में 9.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। कोकसर में 11 व हंसा में 5 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि रामपुर बुशहर में 4, कुमारसैन, कटौला, शिमला, चम्बा, मशोबरा व नारकंडा में 3-3, सलूणी, शिलारू, खीरी व गोहर में 2-2, डल्हौजी, ठियोग, सराहन, पंडोह, कोठी, बिजाही, वांगतू, सुंदरनगर, कोकसर, पूह, सांगला व रोहडू़ में 1-1 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई। शिमला, सोलन, सुंदरनगर व सिराज में ओलावृष्टि हुई है। रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान बिलासपुर में 35.8 डिग्री, शिमला में 22.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से औसतन 2.8 डिग्री की वृद्धि हुई है। न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 1.7 डिग्री व शिमला में 9 डिग्री रहा है।
पहली मई से साफ होगा मौसम, 4 को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से आंधी, तूफान, बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर चम्बा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी वर्षा व हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि पहली मई से 4 मई तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं, लेकिन 4 मई से फिर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here